Urvashi Rautela: बीते दिन ही भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल से मुंबई के धीरू भाई अंबानी हॉस्पिटल में एयरलिफ्ट कर भर्ती किया गया है। इसी बीच एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर ऐसी तस्वीरें शेयर की है, जिसे देख फैंस ये मान रहे है एक्ट्रेस ने पंत से हॉस्पिटल में मुलाकात की है।
दरअसल, फिल्म एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर मुंबई के कोकिलाबेन धीरू भाई अंबानी अस्पताल की तस्वीरें शेयर की है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि वह अस्पताल में भर्ती ऋषभ पंत से मिलने पहुंची है। उर्वशी रौतेला भी इस समय मुंबई में है, जहां सड़क हादसे में गंभीर रूप से चोटिल पंत का इलाज चल रहा है। यही वजह है कि फैंस को लग रहा है कि एक्ट्रेस ने पंत से मुलाकात की है। पहले तस्वीर देखें…
बता दें कि इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस कई तरह की बातें कर रहे है। एक यूजर का कहना है कि ये यहां भी पीछा करते करते आ गई। वहीं एक अन्य यूजर का कहना है कि तुम पंत का पीछा क्यूं कर रही हो। वहीं कुछ फैंस का कहना है कि वह पंत के लिए दुआ कर रही है।
दरअसल आपको बताते चलें कि क्रिकेटर रिषभ पंत की उर्वशी के साथ रिश्ते होने की अफवाहें उड़ती रही है। हालांकि दोनों ने इस मुद्दे पर कभी खुल कर नहीं बोला है। बताते चलें कि रिषभ पहले ही अपनी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी के साथ अपने प्यार का इजहार कर चुके है। वहीं अब भी प्रशंसकों को लगता है कि इन दोनों के बीच में कुछ चल रहा है। दोनों के बीच प्यार की खबरों को हवा तब और मिल जाती है जब उर्वशी पंत से जुड़ी तस्वीरें शेयर करती है।
अंत में बता दें कि बुधवार को ऋषभ पंत को मुंबई एयरलिफ्ट किया गया। बीसीसीआई ने एक जारी करते हुए कहा था कि वह ऋषभ पंत की सर्जरी करा रहे हैं। ऋषभ पंत का 30 दिसंबर को एक्सीडेंट हो गया था। उनकी कार का रुड़की के पास एक डिवाइडर से टकराने के कारण एक्सीडेंट हो गया था। वे कार में अकेले थे। उन्हें कई जगह गंभीर चोटें आई हैं।