भोपाल। BHOPAL School Closed मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्कूलों में 4 दिन का अवकाश घोषित किया गया है। इसके लिए कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिए हैं। जिले में जारी शीतलहर, सर्दी को देखते हुए नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 6 जनवरी से 10 जनवरी 2023 तक अवकाश घोषित करने का आदेश जारी कर दिया है। लगातार बढ़ती ठंड के चलते स्कूलों में छुट्टियां घोषित किए जाने का यह आदेश जारी किया गया है। भोपाल जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया ने ठंड की भीषणता और बच्चों के स्वास्थ को देखते हुए सभी शासकीय और आशासकीय स्कूलों के लिए यह आदेश जारी किए हैं। शुक्रवार 6 जनवरी से मंगलवार 10 जनवरी तक कक्षा नर्सरी से 8वीं तक के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया गया है।
जरूर पढ़ें- Cold Wave Protection : शीतलहर से कैसे बचें, ठंड से बचने के लिए क्या खाएं