रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोविड ओमिक्रॉन के घातक वेरिएंट की एंट्री हो चुकी है। यह केस मिलने के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग ने कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग बढ़ा दी है। हालांकि पॉजिटिव मिली दोनों महिलाएं फिलहाल स्वस्थ हैं। छत्तीसगढ़ की राजधानी में भी ओमिक्रॉन के इन दोनों मरीजों की पुष्टि हुई है। जिनोम सीक्वेंसिंग में 2 मरीजों में इस वैरिएंट की पुष्टि हुई है।
यहां बता दें कि छत्तीसगढ़ में नए वेरिएंट BF.7.2.1 का मामला सामने आने से बाद से कोरोना को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई थी। हालांकि यहां अच्छी बात यह है कि जोनोम जीनोम सिक्वेसिंग जांच की रिपोर्ट में सामने आया है कि यह वैरिएंट घातक नहीं है। हालांकि स्वस्थ्य विभाग कोविड को लेकर पूरी तैयारी किए हुए है।
जरूर पढ़ें- Cold Wave Protection : शीतलहर से कैसे बचें, ठंड से बचने के लिए क्या खाएं
जानकारी के मुताबिक भारत में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ में नए वेरिएंट के मामले अधिकारियों का कहना है कि 1 दिसंबर के बाद से 12 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेकर जीनोम सिक्वेसिंग जांच के लिए भुवनेश्वर स्थित लैब के लिए भेजा गया था। जिसमें में 7 सैंपलों की जांच की गई है, इनमें 2 रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। 5 रिपोर्ट आना बाकी हैं।
यहां बता दें कि यह पॉजिटिव रिपोर्ट रायपुर की एक 52 वर्षीय एक की है। जो यूके से लौटी थी। भारत में आने के बाद राजधानी दिल्ली में ही सैंपल लेकर जीनोम सिक्वेसिंग टेस्ट के लिए भेजा गया था। अब यह रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। ठीक इसी तरह रायपुर निवासी 25 वर्षीय युवती में BA.2.75.2 वैरिएंट पाजिटिव मिला है। यह युवती 16 दिसंबर को हैदराबाद से लौटी थी।