Swiggy Delivery Boy : राजधानी के कंझावाला मामले में नए मोड़ सामने आते जा रहे है वहीं पर इसकी तरह ही एक मामला नोएडा से सामने आया है जहां पर अंजलि की तरह ही न्यू ईयर पर नोएडा में एक डिलीवरी बॉय को कार सवार ने कुचल दिया और उसके शव को घसीटता हुआ 500 मीटर तक सड़क पर दौड़ा जैसे देखा शव को वहीं छोड़ फरार हो गया। मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
जानें क्या है पूरी घटना
आपको बताते चलें कि, यह घटना सेक्टर 14ए में हुई जहां पर Swiggy में काम करने वाले डिलीवरी ब्वॉय को कार ने टक्कर मार दी और सड़कों पर घसीटा भी। मृतक की पहचान Swiggy में काम करने वाले इटावा के कौशल यादव के रूप में हुई है. वह दिल्ली-नोएडा में Swiggy कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता था. 1 जनवरी को डिलीवरी के लिए जा रहे कौशल की एक्सीडेंट में मौत हो गई. मृतक कौशल के भाई अमित कुमार ने इस मामले में FIR दर्ज करवाई है। भाई ने बताया कि, जब कौशल को कॉल किया तो किसी अज्ञात ने फोन उठाया जिसके बाद घटना का पता चल सका। चश्मदीद ने बताया कि, किसी अज्ञात वाहन ने उनके भाई को टक्कर मार दी है,जिससे उसका एक्सीडेंट हो गया है. उसने बताया कि वाहन ने सेक्टर 14 फ्लाईओवर के पास उसे टक्कर मारी थी और शनि मंदिर सड़क तक उसको घसीटता हुआ ले गया।
सीसीटीवी की फुटेज साफ नहीं
यहां पर पुलिस ने मामले को संज्ञान में ले लिया है कौशल के भाई अमित ने इस मामले में अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। यहां पर घटना के वक्त का सीसीटीवी फुटेज साफ नहीं है शनि मंदिर के संचालक ने बताया कि पुलिस 2 जनवरी को उनके पास CCTV फुटेज देखने आई थी,लेकिन कोहरा बहुत ज्यादा होने की वजह से कुछ भी साफ नहीं दिख रहा है. फुटेज को पुलिस अपने साथ ले गई है. वहीं पुलिस ने एक्सीडेंट करने वाले कार सवार की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस दिल्ली-नोएडा की सड़कों पर लगे सीसीटीवी खंगाल रही है।