भोपाल। MP Congress News MP Congress News
प्रदेश में करीब 11 महीने बाद होने वाले विधासभा चुनावों को लेकर हर पार्टी सक्रिय नजर आ रही है। ऐसे में कमलनाथ भी सक्रिय होते नजर आ रहे हैं। चुनाव की रणनीतियों को लेकर एक बार फिर बैठकों का सिलसिला शुरू होने जा रहा है। दिल्ली से आने के बाद अब 8 जनवरी को कलमनाथ पहली बैठक लेने वाले हैं।
जिला प्रभारियों पर होगी बड़ी जिम्मेदारी
आपको बता दें पहली बैठक 8 जनवरी को होने जा रही है। गौरतलब है 25 दिसंबर के बाद से दिल्ली में कमलनाथ के होने के चलते सक्रियता थोड़ी कम हो गई थी। लेकिन अब करीब 15 दिन बाद एक बार फिर बैठकों का दौर शुरू होने वाला है। जिसमें कमलनाथ पार्टी के जिला अधिकारियों की बैठक लेंगे। इतना ही नहीं ऐसी जानकारी भी सामने आ रही है कि इसके बाद अब कमलनाथ चुनाव के चलते ताबड़तोड़ बैठकें करेंगे।
निवास पर रणनीति बनेगी —
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के श्यामला हिल्स स्थित आवास पर कुछ बैठकें होंगी। इन बैठकों में पार्टी के वरिष्ठ नेता आगे के कार्यक्रमों पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान पर बात की जाएगी।
जिला प्रभारियों को सौंपेंगे जिम्मेदारी, बैठक आठ को
करीब एक पखवाड़े बाद कांग्रेस में बैठकों का सिलसिला शुरू होने वाला है। 25 दिसंबर के बाद से दिल्ली में रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ फिर पार्टी दफ्तर में सक्रिय होंगे। नाथ रविवार 8 जनवरी को पार्टी के जिला प्रभारियों की बैठक शुरू करेंगे। इसके बाद लगातार चुनावी तैयारियों पर बैठकें होंगी। 11 माह बाद होने वाले विस चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अब एक्शन मोड पर है। आने वाले करीब 2 सप्ताह तक पार्टी की ताबड़तोड़ बैठकें होने वाली हैं। सबसे पहले पीसीसी चीफ जिला प्रभारियों से बात करेंगे। 10 और 11 जनवरी को भी पार्टी के अलग-अलग विभागों के साथ बैठकें होंगी।