(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): देश में एनर्जी स्वराज फाउण्डेशन द्वारा जलवायु सुधार दिवस (सीसीडी) के रूप में 4 जनवरी को मनाया जा रहा है। जिले के सभी नागरिक सहित समस्त शासकीय कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारीयों से भाग लेने के साथ इस 4 जनवरी के दिन बिना इस्त्री (प्रेस) किए हुए कपड़े पहनकर 200 ग्राम कार्बन डाई ऑक्साईड के उत्सर्जन को रोकने में सहभागी बनने और जलवायु सुधार दिवस पर इस्त्री (प्रेस) का उपयोग नहीं करने की अपील कलेक्टर दिनेश जैन ने की है।
कलेक्टर ने जलवायु सुधार की शपथ लेते हुए कहा कि ‘‘मैं 4 जनवरी को एनर्जी स्वराज फाउंडेशन की जलवायु सुधार (सीसीडी) के लिए चुनौती लेते हुए मैं 4 जनवरी को बिना इस्त्री किए हुए कपड़े पहनने जा रहा हूं और 200 ग्राम कार्बन डाई ऑक्साईड के उत्सर्जन को बचाऊंगा। मैं सभी नागरिकों से अनुरोध करता हूं कि वे भी जलवायु सुधार के लिए आगे आएं और शपथ ग्रहण करते हुए सहभागी बने एवं अन्य नागरिकों को भी इसमें भाग लेने के लिए प्रोस्ताहित करता हूँ।” साथ ही उन्होंने सभी नागरिकों से कहा कि वे शपथ लेते हुए वीडियो एवं फोटोग्राफ्स सोशल मीडिया हेण्डल पर #CCDChallenge के साथ साझा कर सकते हैं।
राज्य शासन द्वारा चलाए गए ऊर्जा साक्षरता अभियान में शुरूआत से ही अग्रणी रहते हुए शाजापुर जिले ने निरंतर कार्य करते हुए जनता को इसके प्रति जागरूक किया है। इस अभियान में जिले से एक लाख से अधिक नागरिकों ने हिस्सा लेकर पंजीकरण कराया है और 30 हजार से अधिक लोगों ने प्रमाण पत्र प्राप्त किये हैं।