IND VS SL 1 ST T20: भारत और श्रीलंका (India Vs Sri Lanka) के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। जहां हार्दिक एंड कंपनी ने 2 रन से बेहद रोमांचक मुकाबला अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है।
हुड्डा ने पहुंचाया सम्मानजनक स्कोर तक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत कुछ खास नहीं रही। पारी के तीसरे ओवर में ही शुभमन गिल 7 रन पर पवेलियन लौट गए। सूर्यकुमार यादव भी महज 7 रन ही बना सके। वहीं काफी समय बाद प्लेइंग -11 में चुने गए संजू सैमसन एक बार फिर पारी खेलने में नाकाम हुए। संजू ने 5 रन बनाए। हालांकि ओपनर ईशान किशन ने एक छोर संभाले रखा। लेकिन वह अर्धशतक बनाने से चूक गए। किशन ने 29 गेंदो में 2 छक्कें और चौके से मदद से 37 रन बनाए। 10 ओवर तक टीम इंडिया के 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे।
लेकिन आखिरी में बल्लेबाजी करने उतरे हार्दिक पंड्या और दीपक हुड्डा ने पारी को संभालने की कोशिश की। इसी बीच पंड्या 29 रन चलते बने। लेकिन हुड्डा और अक्षर पटेल ने 66 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया का स्कोर 162 रन तक पहुंचा दिया। हुड्डा ने 23 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्कों की बदौलत 41 रन ठोक डाले। अक्षर पटेल ने 31 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 1 छक्कें मारें।
नहीं जीता पाए शनाका
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 160 रन ही बना सकी। कुशल मेंडिस ने 28 रनों की पारी खेली। वानिंदु हसरंगा ने तेज पारी खेलने की कोशिश की लेकिन 21 रन पर उन्हें शिवम मावी ने चलता कर दिया। दानुशा शनाका ने सर्वाधिक 27 गेंदों में 45 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 3 छक्कें मारें। लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। भारत के लिए डेब्यू करने वाले शिवम मावी ने सर्वाधिक 4 ओर में 22 रन देकर विकेट झटके। उमरान मलिक और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट हासिल किए।
संजू सैमसन नहीं दिखा सके कमाल
बता दें कि पिछले काफी समय से प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिलने से संजू सैमसन के फैंस बीसीसीआई से काफी नाराज थे। लोगों ने बीसीसीआई पर संजू का करियर खत्म करने का आरोप भी लगाया था। हालांकि एक बार फिर मिले मौके को संजू सैमसन भूना नहीं सके। उन्हें पारी के दौरान एक जीवनदान भी मिला लेकिन वो इसका फायदा नहीं उठा सके। संजू सैमनस महज 5 रन ही बना सके और डिसील्वा का आसान शिकार बना गए।