Bhopal : बीजेपी की फायरब्रांड नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती बीते कई महीनों से शराबंदी को लेकर मुखर है। आए दिन वह अपनी ही सरकार को घेरती आई है। उमा भारती राजधानी भोपाल की शराब दुकान पर पत्थर और गोबर भी फेंककर तोड़फोड़ भी कर चुकी है। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए। हाल ही में उमा भारती ने शराब पीने वालों से एक खास अपील की है।
उमा भारती ने शराब पीने वालों से अपील करते हुए कहा है कि वह शराब नहीं बल्कि देसी गाय के दूध का सेवन करें और स्वस्थ्य रहे। बता दें कि उमा भारती ने आज सुबह बैतूल से निकलने से पहले एक बंशी नाम की गाय की पूजा की उसकी आरती उतारी और आशीर्वाद लिया। इसके बाद वह भोपाल के लिए रवाना हो गई।
आपको बता दें कि उमा भारती शिवराज सिंह सरकार के लिए खतरे की घंटी बनती जा रही है। मध्यप्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने है ऐसे उमा भारती के बयान बीजेपी सरकार के लिए मुसिबत का सबब बन सकते है। उमा भारती ने बीते दिनों लोधी समाज के एक कार्यक्रम के दौरान एक बयान देते हुए कहा था कि मैं नहीं कहती कि आप भाजपा को ही वोट दो, क्योंकि वो तो मेरा फोटो दिखाकर ही लोधियों से वोट मांगते हैं, लेकिन आप अपनी मर्जी से किसी को भी वोट देने के लिए आज़ाद हैं। उमा भारती के इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में उबाल आ गया था।