DA Hike New Year : नए साल 2023 सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी लेकर आया है जहां पर तमिलनाडु में मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने बड़ा तोहफा दिया है जहां पर शिक्षकों, पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों सहित सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 4% की बढ़ोतरी की घोषणा की है। इस बड़े इजाफे के बाद सरकारी कर्मचारियों की वेतन बढ़ जाएगा।
जानें क्या बोले सीएम स्टालिन
यहां पर मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा कि, मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा कि डीए में बढ़ोतरी 1 जनवरी 2023 से लागू होगी. राज्य सरकार के इस फैसले से 16 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा. उन्होंने कहा, सरकारी कर्मचारियों के प्रतिनिधित्व पर विचार करने के बाद यह फैसला लिया गया।
जानिए कितना करोड़ बढ़ा बोझ
आपको बताते चलें कि, सरकार के इस कदम से 2,359 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वार्षिक व्यय होगा. सरकार ने राज्य कर्मचारियों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए वित्तीय बोझ उठाया है. ‘समान काम के लिए समान वेतन’ की मांग करने वाले सरकारी शिक्षकों के विरोध पर उन्होंने कहा कि वित्त सचिव-व्यय की अध्यक्षता में तीन शीर्ष अधिकारियों की एक समिति गठित की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार ने पैनल की सिफारिशों के आधार पर कदम उठाने का फैसला किया है।