भोपाल। MP Weather Update: नए साल के पहले सोमवार की सुबह घने कोहरे के साथ आई है। मध्यप्रदेश में सुबह से ही घना कोहरा की चादर ढकी है। लंबी विंटर वेकेशन के बाद स्कूली भी खुली हैं जिसके चलते बच्चों को भी असुविधा हुई। तो वहीं दूसरी ओर घने कोहरे गाड़ियों, ट्रेनों को भी प्रभावित किया है। आने वाले दिनों में एमपी में मावठा गिरने की आशंका पहले ही जताई जा चुकी है।
3 और 4 जनवरी को 3 डिग्री तक गिरेगा पारा
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दो दिनों में यानि 3 और 4 जनवरी को तापमान में 3 डिग्री सेंटीग्रेट तक की गिरावट दर्ज की जाएगी। तो वहीं 2 जनवरी यानि आज कोहरे का लेकर यलो और आरेंट एलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में अलर्ट जारी
भिंड, मुरैना, शिवपुराकलां, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया जिलों में मध्यम से घने कोहरे का आरेंज एलर्ट जारी कर दिया है। तो वहीं सतना, रीवा रायसेन, भोपाल में यलों अलर्ट के साथ चेतावनी दी गई है।
इन जिलों में कोहरे का यलो आरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के करीब 6 जिलों में घने कोहरे का तो वहीं तो तीन जिलों में हल्के कोहरे का यलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। आने वाले दो दिनों में मौसम ऐसे ही रहेगा। साथ ही 2 से 4 डिग्री सेंटीग्रेट तक गिरावट भी तापमान में आ सकती है।
अगले 24 घंटे का मौसम
आईएमड की अनुसार नया साल ठंड लेकर आएगा। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे में मौसम बदल सकता है। इतना ही नहीं इस दौरान मावठा भी गिर सकता है। इसकी एंट्री तो जबलपुर से होगी लेकिन भोपाल के पास तक एक्टिव रह सकता है। तोव हीं तापामान की बात करें तो ग्वालियर-चंबल के शहरों में रात का पारा 5 डिग्री के नीचे तक आ सकता है तो वहीं इंदौर और भोपाल में इसके 9 डिग्री तक आने का अनुमान है। मौसम वैज्ञानियों की मानें तो पूर्वी मध्यप्रदेश में पानी गिरने के आसार में पानी गिर सकता है। अगर स्ट्रांग सिस्टम बनता है, तो तापमान में तेजी से गिरावट होगी।
प्रदेश के इन इलाकों में बढ़ेगी ठंड
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि प्रदेश में 5 और 6 जनवरी को बारिश के आसार हैं। जबलपुर, नर्मदापुरम और बैतूल और आसपास के इलाकों में दो दिन बारिश हो सकती है। ऐसे में प्रदेश में इसका असर ठंड के रूप में नजर आएगा। अधिकांश इलाकों में तापमान 10 डिग्री के नीचे आ सकता है। ग्वालियर, चंबल, बुंदेलखंड, बघेलखंड और महाकौशल में पारा 7 से नीचे जा सकता है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम में तापमान 9 डिग्री से नीचे आ सकता है।