Tunisha Sharma Death Case: टेलीविजन गलियारे के चर्चित खबर एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के सुसाइड मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है जहां पर वसई कोर्ट ने टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा मौत मामले के आरोपी शीज़ान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा।
कोर्ट में हुई पूछताछ
यहां पर कोर्ट में पुलिस ने बताया कि, पुलिस ने कोर्ट को बताया कि काफी पूछताछ के बावजूद शिजान अपने ईमेल का पासवर्ड नहीं बता पाया है. इसके अलावा आरोपी से तुनिषा को हिजाब पहनाने और उर्दू सिखाने संबंधी आरोपों के संबंध में पूछताछ करनी है. इसके लिए पुलिस ने अदालत से रिमांड की मांग की। जिसे लेकर कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में रखने की बात कही है।रिमांड अवधि के बाद पुलिस ने शनिवार को मुंबई की अदालत में शिजान को पेश किया. पुलिस ने अदालत में अब तक हुई पूछताछ का ब्यौरा अदालत में पेश करते हुए बताया कि आरोपी सहयोग नहीं कर रहा है. पुलिस को उसका गूगल एकाउंट देखना है, लेकिन काफी पूछताछ के बाद भी आरोपी ने अपने एकाउंट का पासवर्ड नहीं बताया है।
पढ़ें ये खबर भी
https://bansalnews.com/tunisha-sharma-death-case-vasai-court-sent-shijan-in-custody-till-december-31-when-will-the-mystery-of-suicide-be-solved-dpp/
https://bansalnews.com/tunisha-sharma-death-case-will-the-truth-of-tunishas-death-come-to-the-fore-sheejan-khan-was-brought-to-vasai-court-dpp/