नई दिल्ली।Rishabh Pant Heath Update इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर क्रिकेटर ऋषभ पंत को दिल्ली इलाज के लिए एयरलिफ्ट नहीं किया जा रहा है जिसे लेकर डीडीसीए ने बयान जारी किया है कि, हालत में अभी सुधार है।
देहरादून में रहेंगे ऋषभ
क्रिकेटर ऋषभ पंत से मुलाकात करने के बाद डीडीसीए के निदेशक श्याम शर्मा ने बताया कि, ऋषभ पंत ठीक हैं और खुश हैं। अभी हम लोग शिफ्ट नहीं कर रहे हैं वो यहीं रहेंगे। उनको दर्द थोड़ा है लेकिन वो स्माइल कर रहे हैं और अच्छे से बात कर रहे हैं। बता दें कि, एयरलिफ्ट करने की बात की जा रही है थी तो वहीं पर प्लास्टिक सर्जरी की बात भी सामने आई है।
ऋषभ पंत ठीक हैं और खुश हैं। अभी हम लोग शिफ्ट नहीं कर रहे हैं वो यहीं रहेंगे। उनको दर्द थोड़ा है लेकिन वो स्माइल कर रहे हैं और अच्छे से बात कर रहे हैं: क्रिकेटर ऋषभ पंत से मुलाकात करने के बाद डीडीसीए के निदेशक श्याम शर्मा, देहरादून pic.twitter.com/gOxB0XmnIj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 31, 2022
डीडीसीए की टीम ने दी जानकारी
इसे लेकर डीडीसीए के निदेशक श्याम शर्मा ने बताया कि, दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की एक टीम ऋषभ पंत के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए देहरादून के मैक्स अस्पताल जा रही है, यदि आवश्यक हुआ तो हम उन्हें दिल्ली में स्थानांतरित कर देंगे।संभावना अधिक है।
#RishabhPantCarAccident | दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की एक टीम ऋषभ पंत के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए देहरादून के मैक्स अस्पताल जा रही है, यदि आवश्यक हुआ तो हम उन्हें दिल्ली में स्थानांतरित कर देंगे: ANI से श्याम शर्मा, डीडीसीए के निदेशक
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 31, 2022
BCCI की मेडिकल टीम कर रही निगरानी
आपको बताते चलें कि, बीसीसीआई की मेडिकल टीम लगातार देहरादून के मैक्स अस्पताल के साथ संपर्क में है जहां पर बताया जा रहा है कि, बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने खुद पंत की मां से फोन पर बात करके क्रिकेटर का हाल चाल जाना है। जिसे लेकर कहा कि, पंत के सिर पर थोड़ी चोट आई है. एमआरआई से पता चला है कि पंत के दाहिने पैर का लिगामेंट टूटा है. इसके अलावा गाड़ी में आग लगने की वजह से पीठ और गर्दन पर माइनर बर्न है।