भोपाल। MP IPS Increment 2023 प्रदेश सरकार ने नए साल पर एमपी mp police news के पुलिस अधिकारियों को बड़ा तोहफा दिया जा रहा है। mp govt जिसके सरकार ने आईपीएस अधिकारियों के इंक्रीमेंट के आदेश जारी कर दिए हैं। ये आदेश ऐसे अधिकारियों के लिए किया गया है जिन्होंने 1 जनवरी को अपनी सेवा के 13 साल पूरे कर लिए हैं। तो चलिए बिना देरी करें आप भी चेक करें अपना नाम।
क्या है आदेश —
आदेश के अनुसार भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को उनके द्वारा 1 जनवरी को 2023 पर अपनी अर्हकारी सेवा के 13 साल पूरे करने पर भारतीय पुलिस सेवा के प्रवण श्रेणी वेतनमान मैट्रिक्स 13 में 13 में 123100 से 215900 मे प्राधिकृत करने की स्वीकृति प्रदान की जाती है।इंक्रीमेंट के बाद अधिकारिेयों की सैलरी लगभग डबल हो जाएगी। आपको बता दें इस इंक्रीमेंट में करीब 23 अधिकारियों के नाम शामिल हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट।