Vande Bharat Express Train: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आज 30 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के लिए बड़ी सौगात सामने आई है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद से हरी झंडी दिखाई है। बता दें कि इस मौके पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी मौजूद रही।
पश्चिम बंगाल को मिली सौगात
आपको बताते चलें कि, पीएम बंगाल में 7800 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखी है जहां पर ये ट्रेन हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी रूट पर चलेगी। ये पश्चिम बंगाल की पहली वंदे भारत ट्रेन होगी।
Howrah – New Jalpaiguri Vande Bharat Express
=================
For convenience of passengers, train information is available in Bengali, English and Hindi on Infotainment Screen
=================
Wishing you a happy journey! pic.twitter.com/PXfPztU8AJ— South Eastern Railway (@serailwaykol) December 29, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोलकाता में मेट्रो प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया। pic.twitter.com/UkCIlEevxZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2022
सीएम ममता बनर्जी ने किया ट्वीट
आपको बताते चलें कि, शुक्रवार तड़के पीएम मोदी की मां हीराबा का निधन हो गया है। जहां पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने हीराबा के निधन पर शोक जताया है। इसे लेकर सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी आज आपके लिए बहुत दुखद दिन है। मैं भगवान से प्रार्थना करूंगी की आपको यह दुख सहन करने की क्षमता दें। मैं आपसे अनुरोध करूंगी कि आप इस कार्यक्रम को छोटा रखें, क्योंकि आप अभी अपनी मां के अंतिम संस्कार से आए हैं।
नवनिर्मित जोका-तारातला मेट्रो लाइन का किया उद्घाटन
आपको बताते चलें कि, पीएम मोदी ने कोलकाता में नवनिर्मित जोका-तारातला मेट्रो लाइन का उद्घाटन भी किया। जोका, ठाकुरपुकुर, सखेर बाजार, बेहाला चौरास्ता, बेहाला बाजार और तारातला जैसे 6 स्टेशनों वाले 6.5 किलोमीटर के खंड के निर्माण में 2475 करोड़ की लागत आई है।
जानें मेट्रो को लेकर क्या बोले बच्चे
कमांड हॉस्पिटल केंद्रीय विद्यालय में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली वैष्णवी माने और आठवीं कक्षा की छात्रा तनुश्री पहली ट्रेन के संचालन की गवाह बनकर खुश हैं। ट्रेन में वायुगतिकीय (एयरोडायनेमिकली) रूप से डिजाइन किया गया एक इंजन है, जो आगे से कुछ हद तक लाइनर विमान की तरह दिखता है। जबकि ट्रेन की सीटें भी इसे किसी विमान जैसा रूप देती हैं। फोर्ट विलियम स्कूल में 11वीं कक्षा के छात्र सोहम मुखर्जी ने भी कहा, “इस ट्रेन की सवारी करना अद्भुत लगता है।” एक अधिकारी ने कहा कि हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी का उद्घाटन परीक्षण अनिल कुमार कर रहे हैं, जो लगभग 32 वर्षों से ट्रेनें चला रहे हैं। वह राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस चला चुके हैं।
7 घंटे में करेगी 564 किमी की दूरी तय
रेलवे अधिकारी ने कहा कि वरिष्ठ सहायक लोको पायलट कमलेश कुमार उनकी सहायता करते हैं, जो छह साल से नौकरी कर रहे हैं। सप्ताह में छह दिन हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने के लिए चालक दल के पांच समूहों को गाजियाबाद में प्रशिक्षित किया गया है। जलपाईगुड़ी के सांसद जयंत रॉय ने कहा कि सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत सेवा शुरू होने के साथ बंगाल में कनेक्टिविटी में एक नए युग की शुरुआत हो गई है। भाजपा सांसद ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “यह राज्य के लिए एक बड़ी छलांग है और इससे उत्तर बंगाल में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।” उन्होंने कहा कि एनजेपी स्टेशन को विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में विकसित करने से उत्तर बंगाल में कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी, जहां हिमालय के नजारे देखने को मिलते हैं और जंगल व चाय बागानों की भरमार है। यह देश में चलने वाली सातवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है। अधिकारियों ने कहा कि नीले-सफेद रंग की यह ट्रेन 7 घंटे 45 मिनट में 564 किमी की दूरी तय करेगी। इससे इस मार्ग पर अन्य ट्रेनों की तुलना में यात्रा के समय में तीन घंटे की बचत होगी। इसके तीन स्टेशन बारसोई, मालदा और बोलपुर होंगे। अत्याधुनिक ट्रेन में 16 डिब्बे हैं।
गंगा परिषद की बैठक में शामिल होंगे
पीएम मोदी कोलकाता में राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे। गंगा और उसकी सहायक नदियों को प्रदूषण मुक्त करने की दिशा में चल रही परियोजनाओं की समीक्षा के लिए ये बैठक होगी। ये बैठक भारतीय नौसेना के मुख्यालय आइएनएन नेताजी सुभाष में आयोजित होगी। बैठक में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री के साथ संबंधित विभागों के केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय गंगा परिषद के सदस्य राज्य उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री शामिल होंगे।