नई दिल्ली। CBSE Exam 2023 Date Sheet सीबीएसई के परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर है। CBSE Exam Date Sheet: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की 2023 में होने वाली बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी गई है। cbse-exam-date-sheet-2023 इस बोर्ड में शामिल होने वाली परीक्षार्थी अधिक जानकारी के लिए सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं। आपको बता दें इस जारी डेटशीट के अनुसार 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो जाएंगी। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक पोर्टल cbse.gov.in पर डेटशीट चेक की जा सकती है।
फरवरी से अप्रैल तक चलेंगी परीक्षाएं —
आपको बता दें 15 जनवरी से शुरू हो रही परीक्षाएं अप्रैल तक चलेंगी। डेटा शीट में सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए परीक्षा तिथि, समय और अन्य एग्जाम निर्देशों के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। ये परीक्षाएं फरवरी से अप्रैल के तक चलेगी। आपको बता दें इसी समय जेईई मेन परीक्षाएं भी होती हैं जिसके चलते बोर्ड ने जेईई मेन परीक्षा की तारीखों सहित प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए ये डेट शीट जारी की है।
सीबीएसई कक्षा 10 और 12 की डेट शीट देखने के लिए वेबसाइट
– cbse.gov.in
– cbse.nic.in
डेट शीट के अनुसार
माध्यमिक परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी और 21 मार्च 2023 तक चलेगी।
उच्चतर माध्यमिक परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी और 5 अप्रैल 2023 को समाप्त होगी।
परीक्षा का समय सुबह 10.30 बजे से रहेगा।
छात्रों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा।