Most Foggiest Place: सर्दी का मौसम जहां पर चल रहा है वहीं पर दिसंबर के अंत और जनवरी के सुबह में घना कोहरा और सर्द मौसम का असर बना हुआ है तो वहीं पर इस ठंड के मौसम में देश के कई हिस्सों में तापमान 0 डिग्री तक पहुंच गया है और बहुत से इलाकों पर कोहरा (Fog)छाना शुरू हो गया है। ऐसे में क्या आपने सोचा है कि, कोहरा आखिर क्यों छाया रहता है और ऐसी कौन सी जगहें दुनिया में होती है जहां पर गर्मी हो या सर्दी या बारिश का मौसम यहां पर हमेशा कोहरा छाया रहता है।
जानें क्या होता है कोहरा
आपको विज्ञान की भाषा में कोहरा के बारे में बताए तो, यह एक बादल ही होता है, लेकिन यह वैसा नहीं होता है जैसे बादल आसमान में दिखाई देते है. दरअसल, यह बादल के उठने और बनने के बीच की एक स्थिति होती है. हवा एक निश्चित मात्रा में गैसीय अवस्था में पानी या जलवाष्प पकड़ सकती है. जैसे-जैसे हवा में पानी की मात्रा अधिक होती जाती है तो हवा और अधिक नम हो जाती है. जब ये आर्द्र हवा ऊपर उठकर ठंडी होती है तो इसमें मौजूद जलवाष्प संघनित होकर (जल अपने गैसीय रूप से वापस द्रव रूप में आता है) जल की छोटी-छोटी बूंदें बनाती है। जहां पर आगे कभी-कभी अनुकूल परिस्थितियां होने पर जलवाष्प वाली हवा बिना ऊपर उठे ही जल की नन्हीं बूंदों में बदल जाती है और वातावरण में ये सूक्ष्म कण तैरने लगते हैं. इससे चारों ओर एक सफेद परत बन जाती है और आसपास की चीजें साफ नजर नहीं आती हैं।
ग्रांड बैंक्स में होता है सबसे ज्यादा कोहरा
आपको बताते चलें कि, उत्तरी अमेरिका में कनाडा के न्यूफाउंडलैंड (Newfoundland) द्वीप के पास ग्रांड बैंक्स (Grand Banks) नाम की एक जगह है जो अटलांटिक महासागर से मिलती है. यह दुनिया की सबसे ज्यादा कोहरे वाली जगह है। इसके अलावा इन जगहों पर हमेशा कोहरा छाया रहता है।
- चिली के अटाकामा कोस्ट
- इटली की पो वैली
- स्विटरलैंड के मध्यवर्ती पठार
- अफ्रीका का नामिब रेगिस्तान
- अटलांटिक कोस्ट का मिस्टेक आइलैंड
- कैलीफोर्निया का सैन फ्रांसिस्को
- कैलीफोर्निया का ही पॉइंट रेयेज़
- न्यूजीलैंड के हेमिल्टन