Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की यात्रा पर निकल रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार की समाज सुधार यात्रा 5 जनवरी से शुरू होगी। इसकी घोषणा खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना में की। पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. अरूण जेटली की जयंती पर आयोजित राजकीय समारोह में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते नीतीश कुमार हुए कहा कि 5 जनवरी से समाज सुधार यात्रा की शुरुआत करेंगे।
बता दें कि सीएम नीतीश की समाज सुधार यात्रा लोकतंत्र की जननी वैशाली से शुरू होगी। यात्रा के दौरान विकास योजनाओं के साथ ही शराबबंदी पर चर्चा की जाएगी। सीएम नीतीश ने यात्रा का ब्योरा देते हुए कहा कि कल से परसों तक रुट तय कर लिया जाएगा कि उनकी यात्रा किन-किन जिलों से होकर गुजरेगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस यात्रा के दौरान वो इन जिलों में चल रही सरकारी योजनाओं की भी समीक्षा करेंगे।
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि नीतीश कुमार की इस बार यात्रा का उद्देश्य 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर जनता के मूड को भांपना होगा। क्योंकि 2020 में बिहार की जनता ने एनडीए के पक्ष में मतदान किया था लेकिन कुछ समय पहले ही नीतीश ने सत्ता से बीजेपी को हटाकर लालू प्रसाद यादव की आरजेडी के साथ मिलकर महागठबंधन की सरकार बना ली थी। बता दें कि नीतीश कुमार की यह पहली यात्रा नहीं है। इससे पहले भी नीतीश कुमार कई यात्राएं कर चुके है। यह उनकी 14वीं यात्रा होगी। पहली बार वह 12 जुलाई, 2005 को न्याय यात्रा पर निकले थे।