Tunisha Sharma Death Case : दिवंगत टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत का मामला जहां पर बढ़ता जा रहा है वहीं पर मामले में आरोपी एक्स ब्वॉयफ्रेंड शीजान खान को बनाया गया है जिसे लेकर मुंबई की वालिव पुलिस वसई कोर्ट लेकर गई।
तुनिषा के मामा ने कही बात
इस मामले में दिवंगत टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के मामा पवन शर्मा ने कहा कि, पुलिस ने कहा कि हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं। उन्होंने और 2 दिन की रिमांड ली है, तो उसमें चीजे सामने आएंगी। तुनिषा के व्यवहार में कई बदलाव आए थे, उसने हिजाब पहनना शुरू किया था। पुलिस को हर एंगल में जांच करनी चाहिए।
पुलिस ने कहा कि हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं। उन्होंने और 2 दिन की रिमांड ली है, तो उसमें चीजे सामने आएंगी। तुनिषा के व्यवहार में कई बदलाव आए थे, उसने हिजाब पहनना शुरू किया था। पुलिस को हर एंगल में जांच करनी चाहिए: तुनिषा शर्मा के मामा पवन शर्मा pic.twitter.com/Irz5XjWHyO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 28, 2022
मौत के कुछ मिनटों पहले लाया था अस्पताल
यहां पर मामले में तुनिषा का इलाज करने वाले डॉ. सुरेंद्र पाल ने बताया कि तुनिषा शर्मा की मौत शाम 4:20 पर हुई थी और उनको 5-7 मिनट पहले लाया गया था. उन्होंने ये भी बताया कि सेट पर मौजूद उनके सहयोगी उनको अस्पतास लेकर आए थे.
सांसे नहीं चल रही थी
तुनिषा की उस वक्त की हालत पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि “तुनिषा के शरीर में हलचल और पल्स नहीं चल रही थी, सांस नहीं चल रही थी, आंख की पुतली भी सिकुड़ गई थी. यह सब मौत के संकेत होते हैं, जिसकी पुष्टि ECG ने की थी. उनके सहयोगी ने जानकारी दी कि शूटिंग के दौरान उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया था.”