नई दिल्ली। सरकार ने राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय अधिकरण (NCLT) में तीन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें एक पद न्यायिक सदस्य का एवं दो पद तकनीकी सदस्यों के हैं।
23 जनवरी को अंतिम तारीख
कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने एक सार्वजनिक नोटिस में यह जानकारी दी। इसमें बताया गया कि ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 23 जनवरी 2023 है। एनसीएलएटी में पदों के लिए आवश्यकता यह है कि आवेदक की आयु कम से कम 50 वर्ष होनी चाहिए। एनसीएलएटी की प्रधान पीठ राष्ट्रीय राजधानी में और एक अन्य पीठ चेन्नई में स्थित है।