Schools Winter Vacation 2022: देशभर में तेजी से बढ़ती ठंड को देखते हुए देश के कई राज्यों में शीतकालीन अवकाशों का ऐलान कर दिया गया है। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और उत्तरप्रदेश के बाद अब हरियाणा सरकार ने शीतकालीन छुट्टियों का ऐलान किया है। सरकार ने 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंटस के लिए रेमेडियल क्लासेस आयोजित किए जाने का आदेश जारी किया है।
खबरों के अनुसार हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूलों में 01 जनवरी से शीतकालीन छुट्टियां की घोषित की है। राज्य के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने खुद ऐलान किया है। जिसके अनुसार प्रदेश के सभी स्कूल 01 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक बंद रहेंगे। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आदेश भी जारी कर दिए गए है। वही 9वीं से 12वीं के छात्रों की 10 से 02 बजे तक कक्षाएं लगेंगी।
बता दे कि इससे पहले दिल्ली में भी 1 से 15 जनवरी तक छुट्टियां घोषित की गई थी। वही बिहार में भी शीतकालीन छुट्टियों का ऐलान किया जा चुका है।