Petrol And Diesel Prices: कच्चे तेल की कीमतों में पिछले कुछ दिनों से उछाल देखा जा रहा है। क्रूड ऑयल की कीमत 80 डॉलर के पार पहुंच चुकी है। जिसके बाद से देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव देखने को मिल रहे है। मध्यप्रदेश में भी ईधनों के दामों में बदलाव देखने को मिला है।
मध्यप्रदेश के इन शहरों में राहत
मध्यप्रदेश के कई शहरों में भाव में कोई भी बदलाव नहीं हुए हैं, लेकिन कई शहर ऐसे है जहां पेट्रोल-डीजल के दामों में तेजी देखी गई है। जिनमें भिंड 0.42 रुपये, देवास भी 0.42 रुपये, गुना 0.43 रुपये, मुरैना और रायसेन में 0.28 रुपये तेजी देखी गई है।
कहां कितनी किमत
मध्यप्रदेश के राजगढ़, रतलाम, जबलपुर, विदिशा, सिंगरौली, सीहोर, सागर, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, देवास, अशोक नगर में पेट्रोल की कीमत 108 रुपये प्रति लीटर के आसपास है। छिंदवाड़ा, डिंडोरी, कटनी, नीमच, सतना, अलीराजपुर, बालाघाट, बुरहानपुर, छतरपुर, सीधी और उमरिया में इसकी कीमत करीब 110 रुपये प्रति लीटर है। दमोह, दतिया, धार, गुना, होशंगाबाद, आगर मालवा, बड़वानी, बेतूल, भिंड, हरदा, झाबुआ, मंडला, मंदसौर, खंडवा, खरगोन, मुरैना, नरसिंहपुर, शाजापुर, रायसेन, सिवनी, टीकमगढ़ और उज्जैन में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 109 रुपये से ज्यादा है।
क्या है डीजल के दाम
डीजल के दामों की बात करे तो भिंड, देवास और गुना में डीजल पर 0.39 रुपये की वृद्धि हुई है। वहीं मुरैना और रायसेन में 0.26 रुपये की वृद्धि हुई है। अशोकनगर में 0.28 रुपये, राजगढ़ 0.79 रुपये और विदिशा 35 पैसे की गिरावट भी देखी गई है।