भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस में नए साल 2023 पर बड़ा फेरबदल होने वाला है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनवरी में अफसरों की जंबो सूची जारी की जा सकती है। दरअसल, एमपी पुलिस के 15 आईपीएस अफसरों डीआईजी बनाया जाएगा। वहीं वर्तमान में डीआईजी के 10 पद ही हैं रिक्त है, जिसे देखते हुए नए साल में 2009 बैच के आईपीएस अफसरों के एक साथ डीआईजी बनने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकेगी।
बता दें कि 1 जनवरी 2023 में दो डीआईजी प्रमोट होंगे, वहीं दो डीआईजी रिटायर होने जा रहे हैं। जिसके लिए मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस अफसरों को पदोन्नति देने के लिए 25 नवंबर को डीपीसी आयोजित की गई थी। फैसला लिया गया है कि पुलिस अधीक्षक स्तर के 14 आईपीएस अफसरों को किया पदोन्नत किया जाएगा। वहीं, बचे हुए अफसरों को बाद में डीआईजी बनाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक 2009 बैच के मध्य प्रदेश कैडर में वर्तमान में 25 अधिकारी हैं। 2009 बैच में तीन सीधी भर्ती के आईपीएस अफसर और 22 अधिकारी एसपीएस के कैडर से आईपीएस बने हैं।
बताया गया है कि 3 बैच के आईपीएस अफसर प्रमोट होंगे, जिनमें 1998 बैच के अफसरों को एडीजी, 2005 बैच के अफसरों को आईजी और 2009 बैच के अफसरों को डीआईजी बनाने और 2010 बैच के अफसरों को सिलेक्शन ग्रेड प्रदान किया जाएगा। 1998 बैच के आईपीएस अफसर विवेक शर्मा साजिद फरीद शापू और अंशुमान यादव को आईजी से एडीजी बनाया जाएगा। 2005 बैच के आईपीएस अफसर सुशांत सक्सेना, डॉ. आशीष को आईजी बनाया जाएगा। इसके लिए जनवरी में अफसरों की जंबो सूची जारी की जा सकती है।