राजस्थान। RPSC 2nd Grade Exam Cancelled इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर राजस्थान के सीनियर टीचर परीक्षा-2022 ग्रुप सी भर्ती के तहत होने वाली परीक्षा आज पर्चा लीक होने के बाद निरस्त हो गई है। जिसकी खबर आते ही छात्रों को निराशा हुई है।
आज होनी थी परीक्षा
आपको बताते चलें कि, सीनियर टीचर परीक्षा-2022 ग्रुप सी भर्ती के तहत शनिवार सुबह पहली पारी की परीक्षा 1193 परीक्षा केंद्रों पर होनी थी। इसमें करीब 3.74 लाख छात्र रजिस्टर्ड थे। पेपर लीक होने के बाद सिर्फ ग्रुप सी के जीके का पेपर रद्द किया गया है। जिसके बाद अब दूसरी पारी में विज्ञान की परीक्षा दोपहर दो से 4.30 बजे होगी, इस परीक्षा में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके बाद 26 दिसंबर, 2022 को सुबह नौ से 11.30 बजे तक संस्कृत विषय की परीक्षा और दोपहर दो से 4.30 बजे तक गणित विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 27 दिसंबर को सुबह नौ से 11.30 बजे तक पंजाबी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
सीएम गहलोत ने कही बात
यहां पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, आज 9-11 बजे शिक्षक भर्ती की सामान्य ज्ञान की परीक्षा को ऐतिहातन निरस्त किया गया है जिससे किसी भी मेहनतकश युवा के साथ अन्याय ना हो। बाकी परीक्षाएं यथावत जारी रहेंगी। सरकार किसी भी युवा के साथ अन्याय नहीं होने देगी एवं दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।
इन छात्रों ने परीक्षा में किया फेर
मामले में एसपी का बयान
इस मामले को लेकर उदयपुर के एसपी विकास शर्मी ने बताया कि, हमें मुखबिर से सूचना मिली थी कि जो परीक्षा(शिक्षक भर्ती) चल रही है उसमें कुछ लोगों को बस से ले जाया जाएगा और परीक्षा पत्र हल कराया जाएगा। उनका पीछा करके40 से ज्यादा लोगों को पकड़ा है। जिसमें अभ्यर्थी हैं और ऐसे लोग भी हैं जो पेपर लीक कराने में शामिल हैं। इसमें 6-7 महिला अभ्यर्थी भी हैं। मुकदमा दर्ज़ करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।
हमें मुखबिर से सूचना मिली थी कि जो परीक्षा(शिक्षक भर्ती) चल रही है उसमें कुछ लोगों को बस से ले जाया जाएगा और परीक्षा पत्र हल कराया जाएगा। उनका पीछा करके उन लोगों को पकड़ा गया है: विकास शर्मा, एसपी, उदयपुर pic.twitter.com/uL0BcOkPb6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 24, 2022