भोपाल। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री ने कड़े निर्देश जारी कर दिए है। कोरोना को लेकर सरकार अलर्ट पर है। इसको देखते हुए सरकार कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहती है। मुख्यमंत्री ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि ऑक्सीजन प्लांट की मॉक ड्रिल कराई जाए। साथ ही साथ अस्पताल ये सुनिश्चित करे कि कोरोना निराकरण संबंधी व्यवस्थाओं और दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए ।
प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की पर्याप्त व्यवस्था है जिन्होंने बूस्टर डोज नहीं लगवाई वो बूस्टर डोज लगवाए जाए। फिलहाल प्रदेश में अभी स्थिति सामान्य है, चिंता की बात नहीं है लेकिन स्वास्थ्य अमला अलर्ट पर रहे । सरकार ने अभी से सभी को अलर्ट कर दिया है।