School Closed Breaking. अब सर्दी का सितम बढ़ने लगा है। वहीं दूसरी तरफ कोरोना के मामले बढ़ने लगे है। बढ़ती ठंड को देखते हुए राज्य सरकार ने अब शीतकालीन छुट्टी की घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरगुजा, बस्तर और बिलासपुर संभाग में बढ़ती ठंड को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। बच्चों के लिए यह काफी राहत भरी खबर है।
छत्तीसगढ़ सरकार के इस फैसले के बाद स्कूली बच्चों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है। क्योंकि बच्चों को यह छुट्टी एक मुस्त मिलने वाली है। शिक्षा विभाग ने 6 दिनों का शीतकालीन अवकाश का ऐलान कर दिया है। प्रदेश के सभी स्कूलों में 23 से 28 दिसंबर तक शीतकालीन छुट्टी होंगी। सबसे ज्यादा ख़ुशी की बात तो यह है कि केंद्रीय विद्यालयों में 22 दिसंबर से 01 जनवरी 2023 तक दस दिनों की छुट्टी रहेगी। मतलब केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को 11 दिवस का अवकाश मिलने वाला है।
पिछले कुछ दिनों में लगातार ही पारा गिरता जा रहा है। जिससे छत्तीसगढ़ के लोगों को काफी ठंड का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश में शीट लहर का प्रकोप बढ़ गया है। जिसके बाद सरगुजा, बिलासपुर और बस्तर संभाग का पारा लगातार लुढ़क रहा है।