Sania Mirza Mirzapur : कहते है कुछ पाने के लिए अगर द्रण संकल्प के साथ ठान लो की हमे यही चाहिए तो उसे कोई नहीं रोक सकता। और जब माता पिता की भी यही चाहत हो तो फिर क्या कहना… ऐसा ही एक उदहारण यूपी के मिर्जापुर के एक छोटे से गांव की रहने वाली सानिया मिर्जा ने पेश किया है। सानिया मिर्जा ने एनडीएक की परीक्षा में फ्लाइंग विंग में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। एनडीए में 19 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। ऐसे में अगर सानिया एनडीए से पास आउट होती है तो सानिया देश की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट बन सकती है।
कौन है सानिया मिर्जा
सानिया मिर्जा यूपी के मिर्जापुर के एक छोटे से गांव जसोवर की रहने वाली है। उनकी प्राइमरी से 10 वीं तक की शिक्षा गांव से ही पूरी की है। वह यूपी बोर्ड में टॉपर रही है। सानिया ने शहर से ही 12वीं की पढ़ाई पूरी की है। सानिया ने बीते 10 अप्रैल उन्होंने एनडीए की परीक्षा दी। नवंबर में जारी लिस्ट में उनका चयन हुआ है। वे फ्लाइंग में चुनी जाने वाली दो महिलाओं में से एक हैं। चयन होने के बाद अब सानिया एनडीए ट्रेनिंग के लिए 27 दिसंबर को पुणे में ज्वाइन करेंगी।
क्या कहना है सानिया का
सानिया मिर्जा का कहना है कि वह इंजीनियर बनना चाहती थी। लेकिन देश की प्रथम महिला फाइटर पायलट अवनी चतुर्वेदी उनकी प्रेरणा स्त्रोत बनी और मैने ठान ली की मैं पायलट ही बनूंगी। जाकि लड़कियों के लिए मैं प्रेरणा बन सकूं। देश सेवा सिर्फ जज्बा नहीं है बल्कि जीवन जीने का एक तरीका है। वही सानिया के पिता शाहिद अली का कहना है कि एक टीवी मैकेनिक सामान्य जीवन जीता है। लेकिन बेटी के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मैं उसकी मदद करने लगा। जिला टॉप करने के बाद एनडीए में जाने की इच्छा जताई। बिटिया ने मुझसे कहा कि वह एनडीए के रास्ते देश सेवा के लिए जाना चाहती है तो हमने भी उसका पूरा साथ दिया। सानिया की मां तबस्सुम का कहना है कि हमारी बच्ची ने मां के साथ ही गांव का सम्मान रखा।