भोपाल। सदन में कांग्रेस द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव और जीतू पटवारी के भोजन वाले बयान पर शुक्रवार को मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान नहीं रहकर कमलनाथ जी ने सिद्ध कर दिया है कि कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव बकवास था। कल कांग्रेस में होड़ लगी थी कौन कितना झूठ बोल सकता है। वहीं कांग्रेस के जीतू पटवारी के भोजन वाले बयान पर भी गृह मंत्री ने पलटवार किया। उन्होंने जीतू पटवारी द्वारा लगाए गए आरोपों पर कहा कि जीतू पटवारी ने झूठ बोला है।
गृह मंत्री ने कहा कि सदन में जीतू पटवारी ने कहा कि bjp ने 90 बार भोजन कराया, जिसका बिल सरकार ने दिया है, जो कागज लेकर वो दिखा रहे थे वह उनकी ही सरकार के समय के कागज थे। जो उनके द्वारा बनवाए गए थे। उन्होंने कहा कि जो पर्यटन विभाग के कागज दिखाए गए वे एजेंसी तो कई विभागों में खाना सप्लाई करते हैं। गृह मंत्री ने कहा कि इस बार हम जीतू पटवारी का मामला प्रश्न उत्तर समिति में ले जाएंगे। इस मामले में बीजेपी संगठन भी निश्चित ही कार्रवाई करेगा। गृह मंत्री ने आरोप लगाया कि उनकी (कांग्रेस) सरकार में 100 करोड़ से ज्यादा का जनसपंर्क में घोटाला हुआ था।
LIVE: विधानसभा परिसर में मीडिया से चर्चा https://t.co/jERM9GJaLE
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 23, 2022