पणजी। Goa Covid Advisory गोवा सरकार दुनिया के कुछ हिस्सों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शुक्रवार को विभिन्न विभागों की बैठक करेगी और वर्तमान पर्यटन सीजन में इस संक्रमण के प्रकोप में संभावित वृद्धि से निपटने की अपनी तैयारियों पर चर्चा करेगी।
जाने सीएम सावंत ने क्या कहा
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से कहा कि चीन जैसे देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर जिन एहतियाती कदमों को उठाने की जरूरत है, उन पर बैठक में चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘बैठक में गोवा की स्थिति का जायजा लिया जाएगा।’’ क्रिसमस और नए साल के जश्न के मद्देनजर इस तटीय प्रदेश में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बृहस्पतिवार शाम को अपने ट्वीट में लोगों से कोविड उपयुक्त आचरण अपनाने की अपील की थी।