Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बेहद ही शर्मनाक हरकक कर देनी वाली घटना सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि रायपुर के अम्लीडीह में एक कुत्ते को अज्ञात लोगों ने फांसी पर लटका दिया। रायपुर में पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि शहर के न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के अमलीडीह इलाके में एक शराब दुकान के सामने अज्ञात लोगों ने एक कुत्ते को फांसी पर लटका दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस को आज घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया। बाद में पुलिस ने एक निर्माणाधीन भवन से कुत्ते का शव बरामद हुआ। कुत्ते को दीवार के सहारे फांसी पर लटकाया गया था। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, रायपुर के अम्लीडीह में एख कुत्ता शराबियों को देखकर भौंका। इस वजह से शराबियों ने कुत्ते का पैर बांधा फिर उसके गले में फांसी का फंदा डालकर कुत्ते को मौत के घाट उतार दिया।