भोपाल। MP Board 10th-12th Exam 2022मध्यप्रदेश में 1 मार्च से कक्षा 10 वीं और 12 वीं बोर्ड के एग्जाम शुरू होने जा रहे हैं। इसकी लिए विभाग द्वारा तैयारियां कर ली गई हैं। आपको बता दें इन परीक्षाओं में प्रदेश के करीब 19 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां करीब 104 केंद्र बनाए गए है। जिसमें से करीब आधा दर्जन केंद्रों को संवेदनशील केंद्रों की श्रेणी में रखा गया है। आपको बता दें इसके पहले ही नए साल में एमपी बोर्ड की कक्षा 9 वीं से 12 तक के छमाही पेपर भी शुरू हो रहे हैं।
10 हजार लेट फीस के साथ अभी भी भर सकते हैं फॉर्म —
आपको बता दें प्रदेश के करीब 19 लाख विद्यार्थियों ने इसके लिए नामांकन है। हालांकि परीक्षा शुरू होने के एक महीने पहले तक 10 हजार रुपए लेट फीस भरके छात्र परीक्षा फार्म भर सकते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि छात्रों की संख्या और बढ़ सकती है। कोरोना का असर कम होने के साथ सेंटरों की संख्या भी घट जाएगी।
इतने बने हैं सेंटर —
कुल मिलाकर देखा जाए तो पहले की वर्षों के अनुसार प्रदेश में 3,850 के आसपास सेंटर बनाए जा सकते हैं। इस पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। आपको बता दें बीते वर्ष कक्षा 10वीं की 18 फरवरी और 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू हुई थीं। हालांकि इसी क्रम में इस बार भी पहले 15 फरवरी से परीक्षाएं शुरू करने का टाइम टेबल जारी कर दिया था। पर लोक शिक्षण संचालनालय के विरोध के बाद इसे फिर से पिछले वर्षों की तरह 1 मार्च से कर दिया गया है।
कोविड के कारण बीते वर्ष ज्यादा थे सेंटर —
आपको बता दें बीते साल के परीक्षा सेंटरों की बात करें तो राजधानी में 30 तो पूरे प्रदेश में 136 सेंटर इस बार की अपेक्ष ज्यादा थे। पिछले वर्ष बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रदेश में 4 हजार से अधिक परीक्षा केंन्द्र बनाए गए थे। 2020 के मुकाबले 2021 में प्रदेश में 136 और राजधानी में 30 सेंटर ज्यादा बनाए गए थे। अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं को लेकर असमंजसः सभी सरकारी स्कूलों में 1 जनवरी से 9वीं से 12वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं होनी है। परीक्षाओं का समय सुबह 7:30 बजे से रखा गया है। कलेक्टर ने ठंड के मौसम को देखते हुए सभी स्कूलों का समय 8:30 बजे से कर दिया है। ऐसे में बच्चों को ठिठुरते हुए परीक्षा देने पहुंचना होगा।
परीक्षा में स्टूडेंट की संख्या
2022-23 19 लाख
2021-22 17.90 लाख
2020-21 17.32 लाख
2019-20 19.39 लाख
2018-19 18.59 लाख