IND VS AUS WOMEN: ऑस्ट्रेलिया की एशले गार्डनर और ग्रेस हैरिस के अर्धशतक और हीथर ग्राहम के तेजतर्रार स्पेल की बदौलत ने ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के पांचवें और अंतिम टी20 में भारत पर 54 रन से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 4-1 से जीत ली है।
आस्ट्रेलिया के हाथों पांचवें टी20 मैच में 54 रन से मिली हार के साथ श्रृंखला 4 – 1 से गंवाने वाली भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि उनकी टीम ने इस हार से काफी सबक लिया है । हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा ,‘‘ हमने पहले 10-12 ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया । हमें पता है कि उनका खेल कितना दमदार है लेकिन हम उन पर अंकुश नहीं लगा सके । हमने काफी कुछ सीखा है ।’’
कई पहलुओं में सुधार
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा ,‘‘ हमने अपने खेल में कई पहलुओं में सुधार किया । उनसे बहुत कुछ सीखा । जिस तरह से वे चौके लगा रहे थे , हमें भी वैसे ही खेलना होगा । हमारे पास एक महीने का ब्रेक है जिसके बाद विश्व कप की तैयारी करेंगे ।’’
वहीं मैच में हैट्रिक लेने वाली आस्ट्रेलिया की गेंदबाज हीथर ग्राहम ने कहा कि गेंदबाजों ने हमें शानदार शुरूआत दिलाई । बल्लेबाजी के समय ऐश और ग्रेस ने शानदार खेल दिखाया। विश्व कप से पहले यह श्रृंखला जीतना बहुत बड़ी बात है । इससे पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला और विश्व कप के लिये हमारा आत्मविश्वास बढा है ।
5 मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी टी-20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्रेस हैरिस और एशलीग गार्डनर के बीच एक तेज़ शतकीय साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को कुछ शुरुआती झटकों से उबरने में मदद की और अपने 20 ओवरों में 196/4 का स्कोर बनाया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (4) और शैफाली वर्मा (13) को पावरप्ले में ही खो दिया। अंत में दीप्ति शर्मा के 53 के बावजूद टीम इंडिया 142 रन ही बना सकी।