भोपाल। IPS अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की गई है। जिसके तहत प्रदेश के दो आईपीएस को प्रमोशन दिया गया है। राज्य शासन द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक संजय कुमार झा, स्पेशल DG परिवहन आयुक्त, ग्वालियर और गोविंद प्रताप सिंह, स्पेशल DG अअवि PHQ भोपाल बनाए गए हैं।
CM ने की ग्वालियर-चंबल संभाग की समीक्षा: JC मिल के श्रमिकों का लंबित भुगतान तत्काल कराया जाए, बोरवेल हादसों पर रोक लगे
CM Review Gwalior-Chambal Division: मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने सभी विधायकों से कहा कि वे जनता के कामों...