IND VS BAN TEST: जहां चोट के कारण पहले टेस्ट से कप्तान रोहित शर्मा बाहर हो गए थे वही उनके दूसरे टेस्ट में भी खेलने पर संशय बना हुआ था। इसी बीच खबर सामने आ रही है कि कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ ढाका टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, रोहित, जो बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान अंगूठे की चोट के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे, अब ढाका टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं। इस वजह से वह ढाका नहीं जाएंगे।
बता दें कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में चोटिल गए थे इस वजह से वह तीसरे और अंतिम वनडे मैच में नहीं खेल सके थे और इसके बाद चटोग्राम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में जगह नहीं बना सके। रोहित की जगह केएल राहुल कप्तानी कर रहे है।
वहीं बताते चलें कि केवल रोहित शर्मा ही नहीं बल्कि कई अन्य क्रिकेटर भी चोट के कारण टेस्ट से बाहर है। इस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह (पीठ), मोहम्मद शमी (कंधे) और रवींद्र जडेजा (घुटने) शामिल है। भारत ने पहले टेस्ट में जीत हासिल करने के साथ सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। वहीं विश्न टेस्ट चैंपियनशीप में भारत तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। भारत को टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए बाकी बचें 5 टेस्ट मैचों में 4 में जीत हासिल करना जरूरी है।