रायपुर। अब छत्तीसगढ़ में मध्य प्रदेश के बाघ दहाड़ेंगे। सीजी में सोमवार को CM भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आयोजित की गई छत्तीसगढ़ राज्य वन्यजीव बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया है। छत्तीसगढ़ के बारनवापारा अभ्यारण्य में मध्य प्रदेश से बाघों को लाए जाने के इस निर्णय से सीजी में बाघों का कुनबा बढ़ सकेगा। इसके लिए वन्य प्राणियों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए छत्तीसगढ़ में वनों की 10 किलोमीटर की रेंज में रहने वाले लोगों को आजीविका मूलक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
यहां वन्य प्राणियों को सुरक्षा प्रदान किए जान के लिए भी वन क्षेत्रों में संचार व्यवस्था मजबूत किए जाने के साथ ही वन्य प्राणियों के लिए पानी के साथ ही चारागाह भी विकसित किए जाने के प्रस्तावों को भी मंजूरी बैठक में दी गई है। बैठक में हाथी-मानव द्वंद रोकने और जागरूकता अभियान को तेज करने के निर्देश में अधिकारियों को दिए गए हैं। छत्तीसगढ़ में काफी तेजी से बाघों की संख्या में कमी आई है। यहां बाघों संख्या 46 से घटकर 19 पर पहुंच गई है। यह आंकड़े 2018 में की गई बाघों की गणना के मुताबिक हैं। 2018 के अनुसार देशभर में बाघों की कुल संख्या 2,967 है।