KVS Recruitment 2022। सरकारी नौकरी और शिक्षक भर्ती की तैयारी करने वाले शिक्षित युवाओं को बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है जहां पर नौकरी के लिए अब 13 हजार पदों पर भर्ती निकाली है जिसमें यह भर्तियां केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने PRT, TGT, PGT और नॉन टीचिंग सहित अन्य पदों के लिए निकाली हैं।
इस वेबसाइट पर कर लें आवेदन
आपको बताते चलें कि, इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in में विजिट करके आवेदन कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि, यहां पर कुल 13404 पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 26 दिसंबर 2022 है। जिसमें 20 हजार से 2 लाख तक का वेतन मिलने वाला है। बता दें कि आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और क्लास डेमो / इंटरव्यू / स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. आवेदन करने के लिए अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीएच और भूतपूर्व सैनिक श्रेणी से संबंधित अभ्यर्थियों को कोई शुल्क भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है. इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखा जा सकता है।
जानें खाली पदों की संख्या
- कुल पदों की संख्या- 13404
- पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT)- 1409
- ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT)- 3176
- प्राथमिक टीचर (PRT)- 6414
- पीआरटी (संगीत)- 303
- सहायक आयुक्त- 52
- प्राचार्य- 239
- वाइस प्रिंसिपल- 203
- लाइब्रेरियन- 355
- वित्त अधिकारी- 6
- सहायक अभियंता (सिविल)- 2
- सहायक अनुभाग अधिकारी (एएसओ)- 156
- वरिष्ठ सचिवालय सहायक (यूडीसी)- 322
- कनिष्ठ सचिवालय सहायक (एलडीसी)- 702
- हिन्दी अनुवादक- 11
- आशुलिपिक ग्रेड- II- 54
जानिए किसको कितनी मिलेगा वेतन
- प्रिंसिपल: 78,800 रुपये से 2,09,200 रुपये तक (लेवल-12)
- वाइस, प्रिंसिपल: 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये तक (लेवल-10)
- पीजीटी के लिए: 47,600 रुपये से 1,51,100 रुपये तक (पे लेवल-8)
- टीजीटी: 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक (पे लेवल-7)
- असिस्टेंट, कमीश्नर: 78,800 रुपये से 2,09,200 रुपये तक (लेवल-12)
- लाइब्रेरियन: 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक (पे लेवल-7)
- प्राइमरी, टीचर: 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक (पे लेवल-6)
- फाइनेंस ऑफिसर: 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक (पे लेवल-7)
- असिस्टेंट इंजीनियर: 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक (पे लेवल-7)
- असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर: 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक (पे लेवल-6)
- हिंदी ट्रांसलेटर: 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक (पे लेवल-6)
- सीनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट: 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक (पे लेवल-4)
- जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट: 19,900 रुपये से 63,200 रुपये तक (पे लेवल-2)
- स्टेनोग्राफर ग्रेड II: 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक (पे लेवल-4)