Gautam Gambhir In MP: सियासी पिच पर सीएम शिवराज ऑलराउंडर हैं तो ही ही वहीं क्रिकेट के पिच पर भी सीएम शिवराज पीछे नहीं है। रेहटी में आयोजित प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान सीएम शिवराज ने जमकर चौके छक्के लगाए। सीएम हर बॉल पर बाउंड्री लगाते नजर आए। जैसे सियासी पिच पर सीएम विरोधियों को धूल चटाते हैं वैसे ही क्रिकेट के पिच पर सीएम ने जमकर बॉलर को धोया। इस दौरान सीएम के साथ क्रिकेटर गौतम गंभीर भी मौजूद रहे। दोनों ने क्रिकेट खिलाड़ियोंं का हौसला बढ़ाया।
बता दें कि सांसद और मशहूर क्रिकेटर गौतम गंभीर रविवार को सीहोर के सलकनपुर धाम पहुंचे। जहां उन्होंने देवी दर्शन किए। वे रेहटी में आयोजित प्रेमसुंदर क्रिकेट टुर्नामेंट में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं साढ़े तीन साल से राजनीति में हूं। कई जगह गया, नेताओं की लोकप्रियता देखी। इस बीच आपके सीएम की लोकप्रियता के चर्चे भी सुने, लेकिन आज देख भी लिया। जितनी लोकप्रियता शिवराज सिंह चौहान की है। उतनी किसी की भी नहीं। और एक बात में कहना चाहता हूं। आपके सीएम की तरह हामरे दिल्ली के सीएम होते तो अब तक हमारे प्रदेश की तस्वीर ही बदल जाती।