India Won Third World Cup: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर भारत की ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है जहां पर बांग्लादेश (Bangladesh) को 120 रनों से हराकर तीसरी बार ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप (Blind T20 World Cup) का खिताब जीत लिया है। बताते चलें कि, इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने दो बार 2012, 2017 में कप पर कब्जा जमाया था।
जाने कैसा रहा मैच
आपको बताते चलें कि, यह मैच में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत (India) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 277 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। भारत (India) के लिए सुनील रमेश (Sunil Ramesh) और अजय कुमार (Ajay Kumar) ने शतकीय पारी खेली। जवाब में बांग्लादेश की टीम 157 रन ही बना सकी। आपको बताते चलें कि, पहले मैच की शुरूआत में भारत ने टॉस जीता था जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के सुनील रमेश ने नाबाद 136 रनों की शानदार पारी खेली। सुनील के अलावा अजय कुमार ने तेजतर्रार पारी खेलते हुए अपना शतक पूरा किया। सुनील रमेश ने को शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
कैसा रहा बांग्लादेश का खेल
आपको बताते चलें कि, दूसरी पारी में बांग्लादेश ने अपना खेल दिखाया था जिसमें बांग्लादेश टीम 157 रन ही बना सकी। सलमान ने 66 गेंदों पर नाबाद 77 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना पाया। भारत के ये तीसरा वर्ल्ड कप खिताब है। प्रतियोगिता के तीसरे सीजन की मेजबानी भारत ने की थी। बताया जा रहा है कि, इस मैच में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, नेपाल,दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की टीम ने हिस्सा लिया था।