Bansal News Auto Expo : नया साल आने में कुछ ही दिनों का समय बचा हुआ है। ऐसे में अगर आप नए साल पर नया वाहन लेने की तैयारी कर रहे है, तो यह खबर आपके लिए है। बंसल न्यूज भोपालवासियों के लिए नए साल पर नया तोहफा लेकर आ रहा है। राजधानी भोपाल में लंबे समय के बाद सबसे बड़ा ऑटो एक्सपो का शुभारंभ होने जा रहा है। आज यानि 16 दिसंबर को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन वनवॉक में बंसल न्यूज WHEELIE ऑटो एक्सपो का भव्य शुभारंभ होगा, जिसका शुभारंभ मध्यप्रदेश सराकर के चिकित्सा शिक्षा मंत्री कैलाश विश्वास सारंग करने जा रहे है।
ऑटो एक्सपो के साथ फूड और म्यूजिक का आनंद
बंसल न्यूज WHEELIE ऑटो एक्सपो 16 दिसंबर से शुरू होगा जो 18 दिसंबर तक जारी रहेगा। प्रदेश के सबसे बड़े इस ऑटो एक्सपो में दो पहिया वाहन से लेकर चार पहिया वाहन और इलेक्ट्रिक वाहनों की भव्य प्रदर्शनी आपको देखने को मिलेगी। इसके अलावा आपको यहां फूड स्टॉल्स, म्यूजिक एंटरटेनमेंट के साथ साथ आपको ऑन स्पॉट फाइनेंस की सुविधा भी मिलेगी, वो भी आकर्षित ऑफर्स के साथ। बंसल न्यूज WHEELIE ऑटो एक्सपो में आपको दो पहिया, चार पहिया वाहनों की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध होगी। आपको यहां ऑन स्पॉट वैल्यूशन ऑफ ऑल्ड कार की फैसिलिटी भी मिल सकेगी।
देखने को मिलेगी 6 करोड़ की कार
लग्जरी कार का शौक रखने वालों के लिए ये बेहद ही सुनहरा मौका है। बंसल ऑटो एक्सपो में 6 लाख से लेकर 6 करोड़ तक की कार देखने को मिलेगी। जबकि बाइक की बात करें तो बाइक लवर्स के लिए लो बजट से लेकर हाई रेंज तक की बाइक यहां मिल सकती है, जिसकी कीमत 50 हज़ार से शुरू होकर 15 लाख तक है। साथ ही साथ ई-बाइक्स भी एक्सपो में मौजूद रहेंगी। एक्सपो में स्पीड बाइक से लेकर हर तरह की बाइक देखने को मिलेगी। अगर आप स्टंट देखने का शौक रखते है तो यहां पर देश के कोने – कोने से आए स्टंट मैन हैरतअंगेज करतब भी दिखाएंगे। यहां अलग – अलग ब्रांड्स की कार और बाइक के दीदार आपको इस आयोजन में होंगे।
तीन दिन चलेगा ऑटो एक्सपो
भोपाल शहर में लगभग पांच साल के बाद ऑटो एक्सपो का आयोजन होने से बाइक और कार लवर्स काफी उत्साहित है। ऑटो एक्सपो का आयोजन 16 दिसंबर 2022 से 18 दिसंबर 2022 तक किया जाएगा। एक्सपो का समय सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक रखा गया है। बंसल न्यूज WHEELIE ऑटो एक्सपो का उद्घाटन आज शाम 5 बजे चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग द्वारा किया जाएगा। तो फिर आप हो जाइए सबसे बड़े ऑटो एक्सपो में शामिल होने के लिए तैयार…
क्या हैं ऑटो एक्सपर्ट की राय, देखे वीडियो…