Shahrukh khan: जहां पिछले कुछ दिनों से चल रहे पठान फिल्म में फिल्माए गाने में सीन को लेकर विवाद मचा हुआ है। जिसके ऊपर राजनीति भी खूब हुई। एमपी के गृह मंत्री ने फिल्म को राज्य में बैन करने की बात भी कह डाली थी। वहीं दूसरी तरफ किंग खान के नाम से मशहूर सुपरस्टार एक्टर शाहरूख खान हाल ही में कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में नजर आए। किंग खान के अलावा जया बच्चन, बॉलीवुड शंहशाह अमिताभ बच्चन ने भी फिल्म फेस्टिवल का शिरकत की।
बता दे कि सुपरस्टार शाहरुख खान कभी भी अपने विनम्र स्वभाव से दिल जीतने का मौका नहीं छोड़ते। कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 (केआईएफएफ) का उद्घाटन में भी किंग खान ने इसका परिचय दिया। उद्घाटन समारोह में शाहरुख ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन के पैर छूकर उनका अभिवादन किया। शाहरुख ने बिग बी को कसकर गले भी लगाया।शाहरूख खान का अमिताभ बच्चन के पैर छूने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। शाहरुख के फैन पेज शाहरुख खान यूनिवर्स पर शेयर किए गए इस वीडियो में रानी मंच पर दिग्गज अभिनेताओं का अभिवादन करती नजर आ रही हैं। देखें वीडियो…
‘मैं, आप और… हम सब जिंदा हैं!
पठान फिल्म के गाने बेशर्म रंग को को लेकर छिड़ी बहस के बीच किंग खान ने फिल्म फेस्टिवल में कहा, ‘अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए। मौसम बिगड़ने वाला है। कुछ दिनों से हम लोग यहां पर नहीं आए हैं। आप लोगों से मिलना नहीं हो पाया है। पर अब दुनिया नॉर्मल हो गई है। हम सब खुश हैं।मैं सबसे ज्यादा खुश हूं. ये बात मुझे बताने में बिल्कुल अपात्ति नहीं है कि दुनिया चाहें कुछ भी कर ले। मैं और आप लोग जितने भी पॉजिटिव लोग हैं। सब जिंदा हैं।’
The moment we all are waiting for…
Pathaan and his words…
goosebumps guaranteed.
KIFF-22#Pathaan #ShahRukhKhan #SRK #ShahRukhKhan pic.twitter.com/dVF1oXOmCA— SRKsWorld (@SRKtheG0D) December 15, 2022