भोपाल। “जो करते हैं सबकी देखभाल, आओ मिलकर करें उनका सम्मान” इस थीम के साथ 17 दिसंबर को बंसल न्यूज द्वारा Thank You DOCTOR कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मध्य प्रदेश के स्वास्थ मंत्री प्रभुराम चौधरी व चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के विशिष्ट आतिथ्य में कार्यक्रम की शुरुआत भोपाल के रैडिसन होटल में शनिवार शाम 7 बजे से की जाएगी। बंसल न्यूज के एडिटर इन चीफ शरद द्विवेदी के समन्वय में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बंसल न्यूज पर शाम 7 बजे से आप देख सकेंगे।
डॉक्टरों से संवाद
कार्यक्रम में बंसल न्यूज के एडिटर इन चीफ शरद द्विवेदी डॉक्टरों से सीधा संवाद कर उनके अनुभव जानेंगे। इस दौरान चिकित्सा क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान देने वाले डॉक्टरों का सम्मान किया जाएगा। मानसरोवर डेंटल कॉलेज, मानसरोवर ग्लोबल युनिवर्सिटी और साइंस हाऊस मेडिकल प्रा.लि. द्वारा कार्यक्रम संचालित व एलएनसीटी ग्रुप ऑफ कॉलेज, सिद्धांता रेडक्रॉस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, definite success classes व mindray द्वारा सह-संचालित होगा।