भोपाल : कलेक्टर अविनाश लवानिया ने जिले के किसानों के शत-प्रतिशत ईकेवाइसी कराने के अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। कलेक्टर लवानिया ने कहा कि सभी किसानों की केवाइसी 15 दिसंबर तक कराई जाए।
कलेक्टर लवानिया ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत भारत सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि तेरहवीं किस्त से योजना का लाभ केवल आधार लिंक बैंक खातों में प्रदान किया जाएगा।लवानिया ने कहा कि किसानों का ईकेवाइसी पीएम किसान पोर्टल लिंक किया जाए और साथ ही भूमि संबंधी जानकारी भी हितग्राही से लिंक हो।
कलेक्टर लवानिया ने अधिकारियों से कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने के लिए ईकेवाइसी, आधार लिंक बैंक खाता और हितग्राही से भूमि की जानकारी लिंक करना आवश्यक होगा। उन्होंने कहा कि ईकेवाइसी पूर्ण पीएम किसान पोर्टल पर ओटीपी अथवा बायोमेट्रिक के माध्यम से पूर्ण की जा सकती है। साथ ही सीएससी केन्द्रों का भी सहयोग लिया जा सकता है और पीएम किसान एप द्वारा केवाइसी की जा सकती है।
कलेक्टर लवानिया ने आधार से बैंक खाता लिंक करने एवं डीबीटी के लिए इनेवल करने के लिए हितग्राही को संबंधित बैंक में संपर्क कर कार्यवाही पूर्ण करने की जानकारी देते हुए कहा कि किसानों को भूमि की जानकारी लिंक कराना अनिवार्य है जिससे सुनिश्चित हो सके कि संबंधित भूमि स्वामी योजना का पात्र है और इन्हें इसका लाभ प्राप्त हो रहा है।
कलेक्टर लवानिया ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में लाभ प्राप्त करने वाले किसानों को केवाइसी पूर्ण करने का कार्य समय-सीमा में सुनिश्चित करने की अपील की जिससे पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ प्राप्त हो सके।