रायपुर। छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर उप चुनाव और गुजरात, हिमाचल चुनाव के बाद कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां मिशन 2023 के लिए तैयार हो गई हैं। उपचुनाव में जीत से गदगद मोहन मरकाम ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि 2023 में 75+ सीटों के साथ कांग्रेस आएगी। वहीं सीजी के पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा है कि 2023 के चुनाव के बाद ये तय हो गया है कि 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले हैं।
गुजरात मॉडल अपनाएंगे
सीजी के पूर्व सीएम रमन सिंह ने एक बयान में कहा है कि बीजेपी गुजरात मॉडल को लेकर छत्तीसगढ़ में चुनाव मैदाम में उतरेगी। उन्होंने कहा कि 2023 का चुनाव हो या 2024 का। संगठन के दम पर लड़ा जाएगा। 2023 के चुनाव के बाद ये तय हो गया है कि 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। पूर्व सीएम रमन सिंह ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव पर कहा कि सावित्री मंडावी को बधाई। कांग्रेस ने षड्यंत्र करके आरोप लगाकर उप चुनाव जीता। ब्रह्मानंद नेताम पर आरोप लगे और सहानुभूति वोट के कारण कांग्रेस जीत पाई।
कांग्रेस देश की रगों में बसती है
इधर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि बीजेपी नेता कांग्रेस मुक्त भारत का सपना देख रहे हैं। लेकिन बीजेपी को इस पर चिंतन करना चाहिए कि हमने विभिन्न राज्यों के चुनाव जीते। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी विपक्ष दलों को समाप्त करने की कोशिश करती है और कांग्रेस देश की रगों में बसती है। कांग्रेस को कई बार हार भी मिलती है। कांग्रेस पार्टी एक बार फिर से पुनर्जीवित हुई है। भानुप्रतापपुर उपचुनाव में जीत मिलने से गदगद हुए मोहन मरकाम ने 2023 के चुनाव के लिए बड़ा दावा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि 2023 में 75+ सीटों के साथ कांग्रेस आएगा।
सीएम भूपेश बघेल शिमला दौरे पर
बता दें कि छत्तीसगढ़ के सीएम इन दिनों हिमाचल प्रदेश में शिमला दौरे पर हैं। यहां वे कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल हुए और सीएम के नाम पर मंथन किया। उनके साथ राज्य प्रभारी राजीव शुक्ला और पर्यवेक्षक भूपेंद्र हुड्डा, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस चीफ प्रतिभा सिंह और अन्य नेताओं के साथ बैठक की।