मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में टीकमगढ़ जिले के खरगापुर से भाजपा विधायक राहुल सिंह लोधी द्वारा तलवार से 41 केक काटे गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनके द्वारा इस तरह से केक काटे जाने पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। जिसके बाद से केक पर राजनीति शुरू हो गई है।
दरअसल, विधायक राहुल सिंह लोधी उमा भारती के भतीजे और बीजेपी से विधायक हैं। उनके द्वारा रासलीला के मंच पर तलवार से एक के बाद एक काटे गए 41 केक का वीडियो वायरल होने के बाद से विरोध शुरू हो गया है। विधायक के 41वें जन्मदिन और मकान के उद्घाटन के उपलक्ष्य में खरगापुर में 7 दिवसीय रासलीला का आयोजन किया गया था, जिसमें एक लाइन में रखकर 41 केक उनके द्वारा काटे गए। इस दौरान उनके साथ आठ साल का बेटा भी साथ रहा। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष अजय यादव ने इस मामले मे कहा है कि इस तरह तलवार से केक काटकर आखिर भाजपा विधायक जनता को क्या संदेश देना चाहते हैं। तलवार से केक काटकर वे जनता को भयभीत कर रहे हैं।