Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश के बाद राजस्थान में पहुंच चुकी है। यात्रा के दौरान रात्रि विश्राम की कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसमें राहुल गांधी अन्य नेताओं के साथ कतर में चल रहे फीफा विश्व कप का आनंद बड़े पर्दे पर लेते दिखाई दे रहे है।
बता दें कि जो तस्वीरें सामने आई है उसमें राहुल गांधी के अलावा, केसी वेणुगोपाल, सीएम अशोक गहलोत मैच देखते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि वे मोरक्को बनाम स्पेन का मैच देख रहे थे। जहां मोरक्को ने स्पेन को हराकर क्वटरफाइनल में जगह बना ली।
बता दें कि बीते रविवार 4 दिसंबर को 380 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद यात्रा राजस्थान के झालावाड़ प्रवेश कर गई थी। राजस्थान की धरती से राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि मैं भाजपा और आरएसएस से नफरत नहीं करता, पर मैं देश को डरने नहीं दूंगा। महंगाई बढ़ रही है, लेकिन पूरा धन कुछ तीन चार उद्योगपतियों के हाथ जा रहा है।
वहीं बताते चलें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अगले दो हफ्तों तक राजस्थान में रहेगी। यहां यात्रा कुल 7 जिलों को कवर करेगी और कुल 520 किमी तक यह यात्रा की जाएगी। राजस्थान के कुल 7 जिलों में 520 किलोमीटर का सफर करते हुए अलवर के रास्ते हुए हरियाणा में प्रवेश करेगी।