Pakistan Cricket Team: भारत में होने जा रहे ब्लाइंड टीम टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान को आखिरकार भारत का वीजा मिल गया है। गृह मंत्रालय ने भारत में होने वाले विश्व कप के लिए पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट टीम के 34 खिलाड़ियों और अधिकारियों को वीजा जारी करने की मंजूरी दे दी है। पीटीआई ने जानकारी दी है।
बता दें कि इससे पहले भारत ने पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट टीम को वीजा देने से इनकार कर दिया था। जिसको लेकर ब्लाइंड क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया (CABI) के अध्यक्ष जीके महंतेश ने कहा था कि पाकिस्तान का वीजा खारिज हो गया है। वे विश्व कप में भाग लेने नहीं आ रहे हैं। जिसके बाद पाकिस्तान बौखला उठा था। जिसको लेकर पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट काउंसिल (PBCC) ने कहा था कि खेल को क्षेत्रीय राजनीति से ऊपर होना चाहिए और खास तौर पर दिव्यांग व्यक्तियों के मेगा खेल आयोजनों में उचित व्यवहार किया जाना चाहिए। लेकिन अब ताजा अपडेट यह है कि पीटीआई को अधिकारियों ने बताया कि अब 34 सदस्यीय खिलाड़ियों के वीजा को अप्रूव कर दिया गया है।
बता दें कि इस टूर्नामेंट का आयोजन 5 दिसंबर से 17 दिसंबर तक भारत के नौ शहरों में हो रहा है। जिसमें भारत के साथ पाकिस्तान की टीम भी खिताब की प्रबल दावेदार है। पाकिस्तान 2012 और 2017 में ब्लाइंड टीम टी20 विश्व कप के दो संस्करणों में उपविजेता रहा है। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में शानदार आगाज करते हुए अपने पहले मैच में नेपाल को 274 रन से हरा दिया। भारत का अगला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 7 दिसंबर को होना है।