SuryaKumar Yadav: स्टार भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 20 दिसंबर से आगामी रणजी ट्रॉफी 2022-23 में मुंबई के लिए खेलने के लिए उपलब्ध होंगे। सोमवार को ईएसपीएनक्रिकइन्फो ने रिपोर्ट किया है। हैदराबाद के खिलाफ दूसरे दौर के खेल में सूर्यकुमार हिस्सा लेंगे। वहीं भारतीय टेस्ट दिग्गज अजिंक्य रहाणे रणजी के आगामी संस्करण में मुंबई टीम का नेतृत्व करेंगे।
बता दें कि फॉर्म में चल रहे टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज को बांग्लादेश के खिलाफ चल रही एकदिवसीय श्रृंखला के लिए आराम दिया गया है। सूर्यकुमार इस साल टी20 इंटरनेशनल में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस साल कुल खेले 31 टी20I मैचों में, उन्होंने 46.56 की औसत से 1,164 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और नौ अर्धशतक शामिल हैं। जिसमें 117 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा। वह इस साल सबसे ज्यादा टी20I रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
हालांकि सूर्या का बल्ला वनडे में नहीं चल सका है। उन्होंने इस साल 13 एकदिवसीय मैचों में 26.00 की औसत से केवल 260 रन बनाए हैं और सिर्फ एक अर्धशतक ही बनाया है। वहीं सूर्यकुमार का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने 77 मैचों और 129 पारियों में 44.01 की औसत से 5,326 रन बनाए हैं। जिसमें 200 के सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर के साथ 14 शतक और 26 अर्धशतक बनाए हैं।