MP News: शिवपुरी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पाइप लाईन बिछाने के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। पाईप लाइन बिछाने के दौरान 5 मजदूर मिट्टी में दब गए। बता दें कि शिवपुरी में सिंध जलावर्धन योजना के तहत पानी पहुंचाने का काम चल रहा है। जिसके लिए पानी की पाइपलाइन बिछाई जा रही है। वहीं पाइप लाइन बिछाने के दौरान L&T कंपनी के 5 मजदूर मिट्टी के ढेर में दब गए। जिनमें से 4 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। वहीं 1 मजदूर अभी भी मिट्टी में दबा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, कोलारस विधानसभा में सिंध जल आवर्धन योजना के तहत कार्य चल रहा है। इसी दौरान कोलारस में फोरलेन हाइवे किनारे केपीएस स्कूल के पीछे सिंध जलावर्धन योजना की पाइप लाइन में फंसी मिट्टी निकालने का कार्य एलएनटी कंपनी के 5 मजबूर कर रहे थे। लेकिन इसी बीच मिट्टी का एक बड़ा हिस्सा 5 मजदूरों के ऊपर जा गिरा। जिस वजह से सभी 5 मजदूर मिट्टी के ढेर में दब गए। हालांकि पुलिस सहित प्रशासनिक अमले ने तेजी से राहत बचाव का काम चालू कर दिया। अभी तक 4 को बचा लिया गया है।