भोपाल। राजधानी भोपाल में “रन भोपाल रन” के दौरान सड़क मार्ग का रूट डायवर्ट रहेगा। राहगीरों को सड़क मार्ग पर जाम की परेशानी से न गुजरना पड़े, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस भोपाल ने रूट डायवर्ट मैप जारी किया है। भोपालवासी इस रूट को देखते हुए जाम से बच सकते हैं। जानकारी दी गई है। भोपाल में 4 दिसम्बर 2022 को “रन भोपाल रन” के दौरान सुबह 6 बजे से टीटी नगर स्टेडियम,पॉलिटेक्निक चौराह, रेतघाट, व्हीआईपी रोड के आसपास यातायात का दबाव रहेगा। जाम की परेशानी से बचने के लिए डायवर्सन प्लान जनसुविधा के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।