बिलासपुर। CG Vande Bharat Expressअगर आप छत्तीसगढ़ के निवासी हैं और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करने का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल छत्तीसगढ़ की पहली वंदे भारत ट्रेन 11 दिसंबर से शुरू होने वाली है। जो बिलासपुर और नागपुर के बीच चलेगी। इसे लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। ये ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी।
ये होंगे स्टॉपेज —
आपको बता दें बिलासपुर-छत्तीसगढ़ की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस 11 दिसम्बर से पटरी पर दौड़ेगी। बिलासपुर से नागपुर के बीच चलेगी। इसके स्टॉपेज की बात करें तो राज्य के बिलासपुर, रायपुर,दुर्ग,गोंदिया और नागपुर होकर गुजरेगी। सप्ताह में शनिवार को छोड़ कर सप्ताह में बाकी 6 दिन ये ट्रेन चलेगी। इसकी रफ्तार की बात करें तो 130 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ये पटरी पर दौड़ेगी। यानि 412 किलो मीटर का सफर तय करने में इसे 5.30 घण्टे का समय लगेगा। एक बार में एक ट्रेन में 1128 यात्री सफर कर सकते हैं। वंदे भारत ट्रेन के परिचालन से छत्तीसगढ़ के लोगों को काफी राहत मिलेगी।