Delhi Schools Closed: दिल्ली में होंने वाले नगर निगम चुनाव (MCD Election) को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जहां रविवार को चुनाव के लिए मतदान होंगे उससे एक दिन पहले यानि आज शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी के सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसके साथ ही सोमवार को भी स्कूलों में ऑफलाइन रूप से कक्षाएं संचालित करवाने पर रोक है। हालांकि सोमवार 5 दिसंबर को ऑनलाइन क्लासेस करनाई जा सकेंगी। सरकार का कहना है कि चुनाव के तैयारियों को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है।
शिक्षा विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि दिल्ली में 4 दिसंबर को होने वाले एमसीडी चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर तीन दिसंबर को सभी सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि इसके बदले में 10 दिसंबर यानी महीने के दूसरे शनिवार को स्कूल खुले रहेंगे। वहीं एमसीडी स्कूलों की छुट्टी शनिवार के अलावा सोमवार (5 दिसंबर) को भी रहेगी. हालांकि, एमसीडी की ओर से कहा गया है कि सोमवार को उपलब्ध शिक्षकों के जरिये कक्षाएं ऑनलाइन मोड में संचालित की जा सकती हैं।
दिल्ली में 4 दिसंबर को होने वाले MCD चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर 3 दिसंबर को सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। pic.twitter.com/EPFQofSfuM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 2, 2022
2007 से MCD पर बीजेपी का कब्जा
बता दें कि बीजेपी 2007 से एमसीडी की सत्ता में है और चौथी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है। उसे कड़ी टक्कर देने के लिए आम आदमी पार्टी भी बखूबी तैयार है। वहीं बताते चले कि नगर निगम के 250 सीटों पर इस बार चुनाव हो रहे है जिसके लिए बीजेपी और ‘आप’ दोनों ने 250 उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कांग्रेस केवल 247 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।